रांची: झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गोली मार दी। कुछ देर बाद ही पुलिस को यह एहसास हुआ कि उससे गलती हो गई। पुलिस युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक उसकी सांसें उखड़ चुकी थी और उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले को दबाने का प्रयास करती रही शाम को पुलिस डीजीपी एम बी राव ने इस मामले में खेद जताते हुए कहा कि पुलिस से गलती हो गई ।जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन का जिम्मा संभाला था।
झारखंड में एक युवक को नक्सली समझकर गोली मारी।
• Nirmal Diwan