वारिस पठान के ‘100 करोड़ हिंदुओं पर...’ वाले बयान पर रंगोली चंदेल और पायल रोहतगी ने दिया ये जवाब

Payal Rohatgi Swara Bhasker Rangoli Chadel slams Waris Pathan Statement पायल रोहतगी और रंगोली चंदेल अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखते हैंl



नई दिल्ली, जेएनएन। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के एमएलए वारिस पठान ने कर्नाटक में एक भाषण में हिंदुओं को चुनौती देते हुए कहा है कि 100 करोड़ हिंदुओं पर 15 करोड़ मुसलमान भारी हैंl साथ ही उन्होंने और भड़काऊ भाषण भी दिया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया हैंl


इसपर बॉलीवुड के कलाकारों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैंl फिल्म एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने लिखा है, ‘राम राम जी, इस मदरसा पास को आजादी चाहिए। ऐसे जिहादियों को भारत से निकाल कर फेंक देना चाहिए। यह धर्मनिरपेक्ष भारत में नहीं रह सकताl इन लोगों ने हमेशा हिंदुओं से नफरत की है। कई बार CAA 2020 को समझाने के बाद भी वह डराने का ड्रामा कर रहे हैं।'


वहीं कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘कर लो जितनी मस्ती करनी है, वो सब देख रहा है, ऊपर वाला नहीं गुजरात वाला।’ वहीं इस बारे में स्वरा भास्कर ने लिखा है, ‘बैठ जाओ चचा, अगर आप कुछ मदद करने वाली बात नहीं कह सकते तो बिलकुल भी मत कहेंl मूर्ख, गलत और बहुत ही निंदनीय बयान, इस प्रकार के बयान से सिर्फ आंदोलन को नुकसान होता हैंl’


गौरतलब है कि अभी तक इस बयान पर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार खुलकर व्यक्त करनेवाली सोनम कपूर ने कोई बयान नहीं दिया हैंl वारिस पठान असुददीन ओवैसी के पार्टी के विधायक है और वह कर्नाटक में एक रैली को संबोधित कर रहे थेl इस मौके पर असुददीन ओवैसी भी मौजूद थेl


पायल रोहतगी और रंगोली चंदेल अक्सर सोशल मीडिया पर सामाजिक विषयों पर कमेंट किया करते हैंl दोनों की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी जबरजस्त हैंl रंगोली चंदेल कंगना रनोट की बहन है और वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर हैंl इसके बाद भी उनका हौसला नहीं टूटा है और वह अपनी बात मजबूती से रखती हैंl


 


Posted By: Rupesh Kumar