समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ लड़ाई की आगामी एमएलसी स्नातक चुनाव

समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी आगामी (MLC) स्नातक चुनाव समस्त जिला कार्यकारणी जिला  सहारनपुर आज समाजवादी पार्टी कार्यालय सहारनपुर पर जिले की समस्त कार्यकारणी की मीटिंग का  आयोजन किया गया जिसमे समाजवादी पार्टी कैंडीडेट शमशाद मलिक एडवोकेट की जीत सुनिश्चित कराने हेतु बूथ स्तर तक की जिम्मेदारिया तय की गई।।
इस दौरान शमशाद मलिक एडवोकेट ने कहा कि मै खुशनसीब हूँ।कि मै उस पार्टी का कैंडीडेट हूँ।जिस पार्टी का कार्यकरता भी नेता होता है।समाजवादी पार्टी का हर सदस़्य मेरे परिवार का सदस्य है।मेरी जीत मेरे समाजवादी पार्टी के परिवार की जीत होगी।।सपा सुपरिमो आदरण्य अखिलेश यादव जी ने मुझे कैंडीडेट बनाकर सहारनपुर को सम्मान देने का काम किया है।आगामी स्नातक चुनाव मै हम सभी मिलकर जीत कर उनको जीत का तोहफा देगे।।
शमशाद मलिक एडवोकेट मेरठ स्नातक कैंडीडेट समाजवादी पार्टी ।।