वेलिंगटन। India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सभी सातों मैच जीत चुके भारत को इस मैच में मेजबान न्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। भारत का वनडे सीरीज में सफाया कर चुकी मेजबान टीम इस वजह से बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी। न्यूजीलैंड के रॉस टेलर के लिए यह मैच बेहद खास रहेगा क्योंकि वे इंटनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।
भारत ने पिछले साल खेली सभी टेस्ट सीरीज में विपक्षी टीमों का सफाया किया जबकि न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से रौंदा था। इसके बावजूद न्यूजीलैंड टीम का अपने घर में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उसने अपने घर में पिछली 14 सीरीज में मात्र दो टेस्ट मैचों में हार मिली है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की नंबर वन टीम भारत और चौथे क्रम के न्यूजीलैंड के बीच सीरीज संघर्षपूर्ण होने की उम्मीद है। अनुभवी और घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी से न्यूजीलैंड टीम को मजबूती मिलेगी। कीवी टीम अपने घर में शानदार प्रदर्शन के सिलसिले को बनाए रखने उतरेगी लेकिन उसके लिए यह सफर आसान नहीं होगा क्योंकि उनका मुकाबला विराट कोहली के जांबाजों से हैं। टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में यह साबित किया है कि वह दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी टीम को हराने में सक्षम है।
वनडे सीरीज की हार का बदला लेने उतरेगा भारत :
भारत को वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था इसके चलते विराट कोहली की टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में अपने दबदबे को बनाए रखने के इरादे से उतरेगी। भारत ने ओपनिंग जोड़ी की समस्या को सुलझा लिया है और मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ ही ओपनिंग करने उतरेंगे। भारत यह तय नहीं कर पा रहा है कि विकेटकीपर के तौर पर रिद्धिमान साहा के साथ जाया जाए या फिर युवा रिषभ पंत को मौका दिया जाए। विकेटकीपिंग के लिहाज से तो साहा का पलड़ा भारी नजर आता है लेकिन बल्लेबाजी की दृष्टि से पंत को मौका दिया जा सकता है। इसी प्रकार स्पिन गेंदबाजी में कप्तान विराट कोहली की पसंद रवींद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। रविचंद्रन अश्विन को इंतजार करना पड़ेगा।
काइल जैमीसन करेंगे टेस्ट डेब्यू :
ईशांत शर्मा के टीम के साथ जुड़ने से गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिली। उन्होंने दो दिनों तक नेट्स पर गेंदबाजी की लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने नेट्स में हिस्सा नहीं लिया और वे इसकी बजाए फिटनेस टेस्ट से गुजरे। यदि वे फिट नहीं पाए गए तो उमेश यादव का मौका मिलेगा।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पहले ही कह चुके हैं कि काइल जैमीसन इस मैच में टेस्ट डेब्यू करेंगे। वे टेस्ट मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के 279वें खिलाड़ी होंगे। इस फैसले के चलते अब मैट हैनरी को बाहर बैठना होगा। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे। मेजबान टीम को डैरिल मिचेल और स्पिनर एजाज पटेल में से किसी एक को चुनना होगा।
टीमें (संभावित) - भारत : मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा/रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा/उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हैनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डी ग्रैंडहोम, डैरिल मिचेल/एजाज पटेल, टिम साउदी, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट।
Posted By: Kiran Waikar